Sign In

भगवान सूर्य के 12 नाम | Surya 12 Naam | Free PDF Download

भगवान सूर्य के 12 नाम | Surya 12 Naam | Free PDF Download

रविवार का दिन भगवान सूर्य की उपासना का दिन माना जाता है l सूर्य देवता को प्रत्यक्ष देवता के रूप में भी माना जाता है l सूर्य को ग्रहों का राजा और आत्मा का प्रतीक भी माना जाता है l इसीलिए ऐसे व्यक्ति जिनका आत्मविश्वास कमजोर होता है उन्हें सूर्य देवता की पूजा करने की सलाह दी जाती है l हमारे वेदों और अन्य ग्रंथों में सूर्य के 12 नाम बताए गए हैं और सूर्य के ये 12 नाम उनकी अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर रखे गए हैं l सूर्य के इन्हीं 12 नामों का जाप सूर्य भगवान की पूजा के लिए किया जाता है आईये जानते है भगवान सूर्य के 12 नाम कौन से है –

आदित्य – भगवान सूर्य, ऋषि कश्यप और अदिति के पुत्र होने कारण, माता अदिति के नाम पर इनका नाम सूर्य रखा गया है l अदिति का अर्थ होता है- जो राग-द्वेष से ऊपर हो और जिस पर किसी का वश न चलता हो l

दिनकर – दिन का स्वामी या दिन की शुरुआत सूर्य से होने के कारण, सूर्य को दिनकर भी कहा जाता है l

सूर्य – सूर्य का अर्थ होता है भ्रमण करने वाला l भगवान सूर्य हमेशा पूरे संसार में भ्रमण करते रहते हैं इसलिए इनका नाम सूर्य भी है l

दिवाकर – दिवाकर का अर्थ होता है रात या अन्धकार को ख़त्म करने वाला, मतलब जिसके आते ही अन्धकार ख़त्म हो जाय उसको सूर्य कहा जाता है l

आदिदेव – वेदों के मुताबिक ब्रह्माण्ड की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में रविवार के दिन होने के कारण इनका एक नाम आदिदेव भी है l

भानू – भानू का मतलब ऐसे अलौकिक तेज से होता है जिसका लाभ हर एक को मिलता हो l इसी अलौकिक तेज के कारण सूर्य को भानू भी कहा जाता है l

रवि – कहते हैं कि ब्रह्माण्ड की शुरुआत जिस दिन हुई थी उस दिन रविवार था l इसीलिए हफ्ते की शुरुआत भी रविवार से ही होती है और भगवान सूर्य को रवि नाम से भी जाना जाता है l

प्रभाकर – प्रभा का अर्थ होता है प्रातःकाल और यही वह समय होता है जब सूर्य संसार में विद्यमान होते हैं l इसीलिए इन्हें प्रभाकर भी कहा जाता है l

सविता – सविता का मतलब उत्पन्न करने वाला होता है l संसार में प्रकाश को पैदा करने के कारण सूर्य को सविता भी कहा जाता है l

रश्मि मते – इसमें दो शब्द हैं l जिसमें रश्मि का अर्थ होता है प्रकाश और मते का अर्थ होता है पुंज, अर्थात जिसके भीतर हजारों की संख्या में प्रकाश पुंज हो उसे सूर्य कहा जाता है l

भुवनेश्वर – इसका अर्थ होता है- पृथ्वी पर राज करने वाला. पृथ्वी भी तो सूर्य का ही एक ग्रह ही है. इसलिए सूर्य को भुवनेश्वर भी कहा जाता है l

सप्तसती – भगवान सूर्य सात घोड़ों के रथ की सवारी करते हैं l इसलिए इनका एक नाम सप्तसती भी रखा गया है l

Download PDF