Sign In

किसे और क्यों करना चाहिए मंगलवार का व्रत : मंगलवार व्रत से जुड़ीं 10 जरुरी बातें (Kise Aur Kyon karna Chahiye Mangalwar Ka Vrat : Mangalwar Vrat Se Judi 10 Jaruri Bate)

किसे और क्यों करना चाहिए मंगलवार का व्रत : मंगलवार व्रत से जुड़ीं 10 जरुरी बातें (Kise Aur Kyon karna Chahiye Mangalwar Ka Vrat : Mangalwar Vrat Se Judi 10 Jaruri Bate)

Reading Time: 3 minutes
Article Rating
4/5

सनातन धर्म में हर व्रत का अपना एक अलग और खास महत्व है। हर एक व्रत को एक विशेष मनोकामना तथा विधि विधान से ही किया जाता है। प्रत्येक व्रत ही फलदायक होता है बस जरुरी है उससे जुड़ीं जरुरी बातें तथा नियम का पता होना । आज हम बात करेंगे मंगलवार के व्रत के बारे में तथा यह व्रत किसे और क्यों करना चाहिए, तो चलिए शुरू करते है :

मंगलवार का व्रत :

मंगलवार का दिन पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है। मंगलवार को मंगल देव, प्रभु हनुमान और माता महाकाली की विशेष रूप से पूजा होती है।

शारीरक और मानसिक रूप से साहस, शक्ति, धैर्य तथा विजय प्राप्त करने के लिए मंगलवार का व्रत अवश्य करना चाहिए। यदि आपकी जन्मकुंडली में मंगल ग्रह से जुड़ीं कोई भी दुर्योग बन रहा हो या फिर मंगल आपके राशि या लग्न के स्वामी हो तो आप मंगल वार का व्रत कर सकते है। इसके आलावा मंगल वार का व्रत किन लोगो को करना चाहिए तथा व्रत से जुड़ीं 10 खास बातें यहाँ बताये गए है जो निम्मानुसार है :

  1. मंगल का व्रत मेष और वृश्चिक राशि के लिए : (Mangal Ka Vrat Mesh Aur Vrishchik Rashi Ke liye)

मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव है इसलिए मेष और वृश्चिक राशि वालों को मंगल का व्रत करने से राशि स्वामी अर्थात मंगल का पूर्ण रूप से शुभ फल प्राप्त होता है। 

  1. मांगलिक दोष वालों के लिए मंगलवार का व्रत : (Manglik Dosh Walo Ke Liye Mangalwar Ka Vrat)

यदि किसी के जन्म कुंडली के लग्न, दूसरे, चतुर्थ, अष्टम और बारहवें भाव में मंगल विराजमान हो तो मांगलिक दोष उत्पन्न होता है। मांगलिक दोष के दुष्परिणाम से बचने के लिए मंगलवार का व्रत अत्यंत लाभकारी साबित होता है।  इसे करने से विवाह और करियर के क्षेत्र की समस्त बाधाएं समाप्त हो जाती है।

  1. जन्म कुंडली में उच्च का या नीच का मंगल : (Janam kundli Me Uch Aur Neech Ka Mangal)

यदि किसी के जन्म कुंडली में मकर राशि का उच्च का मंगल तथा कर्क राशि का नीच का मंगल हो तो – मंगलवार का व्रत अवश्य करना चाहिए। यह व्रत अशुभता दूर कर शुभता प्रदान करता है।

  1. रक्त संबंधी विकार या समस्या : (Rakt Sambandhi Vikar Ya Samasya)

यदि आपको रक्त से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो, रक्त मंगल का प्रतीक है। रक्त की कमी या रक्त से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो समझ लीजिये मंगल कमजोर और अशुभ फलदायक है इसलिए मंगलवार का व्रत करने से मंगल वापस मजबूत स्थिति में आ जाता है और रक्त से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। 

  1. मंगल बद के लिए मंगलवार का व्रत : (Mangal Badh Ke Liye Mangalwar Ka Vrat)

मंगल बद होने पर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहता है। ऐसे व्यक्ति को मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए।

  1. संतान जन्म में बाधा : (Santan Janam Me badha)

यदि किसी को संतान जन्म देने में बाधा आ रही हो और जन्म कुंडली में मंगल पंचम भाव में उपस्थित हो और संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा या फिर संतान का जन्म होते ही मौत हो जाये तो मंगलवार का व्रत इन सब समस्याओं को समाप्त कर देता है। 

  1. मंगल कमजोर, नीच और कुंडली में दुर्योग : (Mangal Kamjor, Neech Aur Kundali Me Duryog)

मंगल यदि कमजोर, नीच का और कुंडली में दुर्योग बनाये होये है तो बड़े भाई से दुश्मनी या बड़े भाई के नहीं होने की सम्भावना बनती है। व्यक्ति के जोड़ों में कमजोरी और दर्द रहती है। खून की कमी और खून में अशुद्धि आ जाती है। इनसे बचने के लिए मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए।

  1. चौथे और आठवें का मंगल : (Chauthe Aur Aathve Ka Mangal)

यदि किसी के जन्म कुंडली के चौथे और आठवें भाव में मंगल हो तो ऐसा मंगल अशुभ माना जाता है। किसी भी भाव में यदि मंगल अकेला हो तो ऐसा मंगल पिंजरे का शेर जैसा होता है। 

मंगल के साथ केतु अशुभ फल देता है। यदि मंगल बुध एक साथ हो तो भी बुरा फल ही देते है। शुक्र के साथ मंगल हो तो अशुभ हो जाता है इसलिए मंगल का उपाय अवश्य करना चाहिये जिसके लिए सभी उपायों में मंगलवार का व्रत श्रेष्ठ फलदायी है, साथ ही साथ महाकाली को मंगलवार के दिन लाल फूल अर्पित करना चाहिए ।

  1. नौकरी में अड़चन : (Naukri Me Adchan)

यदि किसी को नौकरी पाने में सफलता नहीं मिल रही और अगर पुलिस विभाग, वकालत या राजनीति में अपना करियर बनाना चाहते है तो मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए साथ ही साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए।

  1. शनि की साढ़े साती, ढैया या शनि पीड़ा : (Shani Ki Sade Sati, Dhaiya Ya Shani Pida)

यदि कोई शनि की साढ़े साती, ढैया या शनि पीड़ा से परेशान है और मृत्यु तुल्य कष्ट भोग रहा है तो उसे मंगलवार का व्रत और हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

Frequently Asked Questions

1. मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए?

मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए मंगलवार का व्रत करना चाहिए।

2. मंगलवार का व्रत क्यों करना चाहिए?

जन्म कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार का व्रत करना चाहिए।

3. मांगलिक दोष मिटाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ?

मांगलिक दोष मिटाने के लिए मंगलवार का व्रत करना चाहिए।

4. मंगल बद के बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?

मंगल बद के बुरे प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार का व्रत करना चाहिए।