Sign In

माँ लक्ष्मी के 10 चमत्कारी मंत्र: इनके जाप से मिलती मां की अखंड कृपा | Lakshmi Mantra With Meaning

माँ लक्ष्मी के 10 चमत्कारी मंत्र: इनके जाप से मिलती मां की अखंड कृपा | Lakshmi Mantra With Meaning

Article Rating 3.6/5

हिन्दू धर्मशास्त्रों में धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप करने का विधान बताया गया है l माता लक्ष्मी के अलग-अलग मंत्रों के जाप से व्यक्ति की धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं। और माता की अखंड कृपा से सभी कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न होते हैं l

आइए जानते हैं मंत्रों के बारे में

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

यह वैभव लक्ष्मी का मंत्र है, इस मंत्र का जाप 108 बार करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है।

धनाय नमो नम:

देवी मां के इस मंत्र का रोजाना 11 बार जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति की धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं।

ॐ लक्ष्मी नम:

इस मंत्र का अगर जाप किया जाए तो व्यक्ति के घर में लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही घर में कभी अन्न और धन की कमी भी नहीं होती है. इस मंत्र का जाप कुश आसन पर ही करना चाहिए l

ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:

इस मंत्र का जाप किसी भी शुभ कार्य करने से पहले करें l ऐसा करने से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं l

लक्ष्मी नारायण नम:

इस मंत्र का जाप करने से दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है l पति-पत्नी के बीच का संबंध भी अच्छा बना रहता है l

पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्मां

लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप 108 बार करें. इसका जाप स्फटिक की माला के साथ करें l इससे घर में हमेशा अन्न और धन बना रहता है l

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है l मां लक्ष्मी की चांदी या अष्ट धातु की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए l

ॐ धनाय नम:

इस मंत्र का जाप करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है l इसका शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला के साथ करना चाहिए l

ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:

अगर आप कर्जे से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें l इससे आर्थिक तंगी दूर हो जाती है l

ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट

किसी भी कार्य में सफलता के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए l इससे मां की कृपा हमेशा बनी रहती है l